Thursday, December 26, 2013

धम्मा...

1.


लोगों ने महावीर, बुद्ध के कहे को
सत्य माना,
उन्हें इंसान नहीं भगवान कहा.
उनके पत्थर के प्रतिमान बनाये,
फिर उनका कहा, उन्हीं पत्थरों में तज दिया.

मूर्तियां भगवान् बन गई,
...और महावीर, बुद्ध का कहा कहीं खो गया.

हम सिर्फ मूर्तिपूजक थे, मूर्तिपूजक ही रहे.



---

2.


धर्म बदले, भगवान बदले,
मूर्तियां बदलीं, पूजा के तरीके बदले,
बस हम नहीं बदले.

न महावीर का कहा माना,
न बुद्ध का कहा माना.
हमने बस धर्म बदले, हम नहीं बदले.

हम सिर्फ मूर्तिपूजक थे, मूर्तिपूजक ही रहे. 



Wednesday, December 25, 2013

क्यूंकि मरे हुए लोग फिर से नहीं मर सकते.




मैं चाहता हूँ
दफ़न कर दी जाएँ
चाँद की कसम ले के
कही गयीं तमाम बातें,
बेदखल कर दिए जाएँ
ईमानदारी से रिश्ते निभाते लोग.

हर रात कर  दी जाये अमावस और बुझा दिए जाएँ सारे तारे.
किसी करवट पे पड़े ख्वाब तोड़ दिए जाएँ,
निर्वासित कर दी जाएँ वो ऑंखें
जिन्हें देख,
ख़ुदा यहीं-कहीं नज़र आता था.

कठघरे में खड़ा कर देता हूँ,
कभी खुद को, कभी तुमको.
हर दफे तुम्हें देता हूँ सज़ा-ए-मौत.
फिर ज़िंदा ही दफ़न करता हूँ खुद को,
क्यूंकि मरे हुए लोग फिर से नहीं मर सकते.

Sunday, December 15, 2013

एक गांव, एक शहर

तुम्हारे शहर के किसी कोने में पड़ा है
मेरा गांव,
तुम्हारा शहर बढ़ता जा रहा है,
मेरा गांव खाता जा रहा है.

यकीनन जब गांव शहर बनते हैं,
अच्छा लगता है.
लेकिन गांव-सा अपनापन मरता है,
अंदर से आदमी कुछ-कुछ मर जाता है.

तुम्हारे इस शहर के कोने में,
मेरा गांव हुआ करता था कभी.
अब इसे भी
शहर कहते हैं....तुम्हारा शहर.

एक मरे गांव कि अस्थियां भी
विसर्जित करने नहीं मिली!
गांव मर गया....
शहर दो फलांग और बढ़ गया.

Monday, December 9, 2013

हम लड़ेंगे साथी / पाश




हम लड़ेंगे साथी,उदास मौसम के लिए
हम लड़ेंगे साथी,गुलाम इच्छाओं के लिए
हम चुनेंगे साथी,जिन्दगी के टुकड़े

हथौड़ा अब भी चलता है,उदास निहाई पर
हल अब भी बहते हैं चीखती धरती पर
यह काम हमारा नहीं बनता,प्रश्न नाचता है
प्रश्न के कन्धों पर चढ़कर
हम लड़ेंगे साथी

कत्ल हुए जज्बों की कसम खाकर
बुझी हुई नजरों की कसम खाकर
हम लड़ेगे साथी
हम लड़ेंगे तब तक
जब तक वीरू बकरिहा
बकरियों का मूत पीता है
खिले हुए सरसों के फूल को
जब तक बोने वाले खुद नहीं सूँघते
कि सूजी आँखो वाली
गाँव की अध्यापिका का पति जब तक
युद्ध से लौट नहीं आता
जब तक पुलिस के सिपाही
अपने ही भाइयों का गला घोंटने को मजबूर हैं
कि दफ्तर के बाबू
जब तक लिखते हैं लहू से अक्षर....
हम लड़ेंगे जब तक
दुनिया में लड़ने की जरूरत बाकी है....
जब बन्दुक न हुई,तब तलवार होगी
जब तलवार न हुई,लड़ने की लगन होगी
कहने का ढंग न हुआ,लड़ने की जरूरत होगी
और हम लड़ेंगे साथी....

हम लड़ेंगे
कि लड़े बगैर कुछ नहीं मिलता
हम लड़ेंगे
कि अब तक लड़े क्यों नहीं
हम लड़ेंगे
अपनी सजा कबूलने के लिए
लड़ते हुए जो मर गए
उनकी याद जिन्दा रखने के लिए
हम लड़ेंगे साथी.....

- पाश (
Avtar Singh Sandhu)

Wednesday, December 4, 2013

स्ट्रोंग कॉफी



तुम्हें भुलाने हर दिन
बस एक 'स्ट्रोंग कॉफी' काफी होगी...

ऐसा सोचता था मैं.

तुम गये,
कॉफ़ी हर शाम पीता हूँ
...और पीते-पीते तुम्हें याद करता हूँ.


तुम ठोकर हो, पर शबनमी हो.
दिल को लगती हो, दिल गीला करती हो.
हर दिन... हर दिन.
हर शाम... हर कॉफ़ी पे. 


Friday, November 22, 2013

Chashme Wali Ladki Ke Liye... :)



            अजीब लगता है जब एक चलताऊ कविता पे तालियां पड़ती है तो.... शायद लोगों को अर्थपूर्ण कविताओं से ज्यादा संता-बनता जोक्स कहना-सुनना ज्यादा अच्छे लगते हैं. लेकिन गलती इनकी भी नहीं, क्यूंकि आधा देश भरपेट रोटी कि जद्दोजहद में डूबा तो आधा देश को रोटी कि कीमत क्षोभ और तनाव से चुकानी पड़ती है. लोग घर आ दुनियादारी के बारे में सोचना नहीं, बस दो पल मुस्कुराना चाहते है. फ़िलहाल, एक चलताऊ कविता-

मेरी आँखों को उसकी आँखों से
मिलने के अरमान बहुत है, मगर...
कमबख्त कभी मेरा चश्मा बीच आ जाता है,
कभी उसका चश्मा बीच आ जाता है.

हमने सोचा,
ऑंखें चार करते हैं,
अपने-अपने चश्मे उतार देते हैं.

लेकिन फिर,
न उसे कुछ नज़र आता है,
न मुझे कुछ नज़र आता है. ~V!Vs 

Thursday, November 14, 2013

तीन रातों का लेखा-जोखा


इतिहास


एक पत्थर पे रख परीकथाएं
लगा दूंगा आग,
तबाह कर दूंगा इतिहास को ताकती
तमाम किताबें,
तमाम किवदंतियां
और हौसले पस्त करने वाली सारी बातें.

मैं रचूंगा इतिहास, 
मैं रचूंगा इतिहास
जो मुझसे शुरू होता हो,
जो मेरी कहानी हो.
आम-आदमी की कहानी
जिसका शाहों के रचे इतिहास में
कोई जिक्र नहीं मिलता. 


---**---

इश्क़ की शुरुआत अधिकार से नहीं होती


गीता की कसम
मैंने 'सीता' को नहीं चाहा
तुम्हारे शहर में.
जहां 'सीता' को चाहा
वो शहर कोई और था.
मैं था, तन्हाई थी,
कुछ शहर ही आवारा था, यौवना छाई थी.

हाँ, 'गीता' को ज़रूर चाहा
हमारे शहर में.
क्यूंकि 'गीता' में 'सीता' दिखी थी
और ये शहर भी आवारा लगने लगा था.

...क्यूंकि तुममें मुझे
चाहत से ज्यादा अधिकार दिखा था.
इश्क़ की शुरुआत अधिकार से नहीं होती,
अंत होता है.


---***--

मैं लम्बी कवितायेँ नहीं लिखता, क्यूंकि मैं खुद ही लम्बी कवितायेँ पढ़-पढ़ते ऊब जाता हूँ.#Confession फ़िलहाल लिखते-लिखते लम्बी हो गई एक कविता आप तक पहुंचा रहा हूँ...

मोहब्बत


एक पत्थर पे 
स्वप्नदर्शी चाँद रख गया 
अपनी ख़ामोशी.

नदी का बहाओ बहुत तेज था
फिर भी 
नदी के किनारे से 
तुम तक पहुचने का रास्ता ढूंढ़ ही लिया मैंने.

लोग कहते हैं
वो नदी वक़्त थी.
खामोश चाँद तुम
और पत्थर मैं.

कलह करते लोग
ढूंढते रहे कलह,
उन्हें मिलती रही कलह.
फिर मुझसे कहा
उन्हें मोहब्बत नहीं दिखी कहीं.

तुमने मुझमे सम्भावनाएं देखीं,
खुद में ज़रूरतें.
फिर की मोहब्बत.
ढूंढा मुझे,
काश! ढूंढते मुझमें मोहब्बत.
एक बार भी तुमने ने मोहब्बत नहीं ढूंढी.

वक़्त न बहता नदी कि तरह
न इस तरफ तुम रह जाते
दूसरे किनारे मैं,
और बीच नदी में
न बह जाती ये सम्भावनाएं ढूंढती मोहब्बत. 



Pic: A Chinese Art Exhibition 

Wednesday, November 13, 2013

रूह का क़त्ल

तुम्हारे घर में रखे है
मेरे दिन के क़त्ल के सामान
तुम खुद हो
रात के क़त्ल की वजह.

यादों की मरहम
अतीत के घाव उघाड़ती है
दिन पसीने में तर
जिस्म में बुनता हूँ
रूह की तृप्ति का सामान.
उखड़-उखड़ पत्थर होते दिनों में
पथराती आँखें,
तुम्हारी हक़ीक़त झुठलाते-झुठलाते
खुद ही झूठा हो गया.

एक दिन तुम मिलो तो
घर का सारा सामान ले
मेरा क़त्ल कर देना,
फिर रात भर रोना
मेरे ख्वाब बुनकर.

कहते हैं रूह अमर है.
लेकिन तुम क़त्ल करना मेरी रूह भी,
अगले जन्मों के
बेनाम रिश्ते भी
यहीं दफ़न हों, जायज़ है.

एक दिन

घडी वक़्त बताती है,
तुम्हारे लौट आने का वक़्त नहीं.
डार्क कॉफी
नींद मारती है
तुम्हारे ख्वाब नहीं!

तुमको तो पता होगा
जाते-जाते तुम
मुझे भी उठा ले गये थे.
मुझे लौटाने ही सही
आ जाओ एक दिन!

Wednesday, November 6, 2013

पत्थरों पे छैनी से लिखे कुछ दिन.…




1. तुम्हें देखता हूँ तो लगता है गर इंसान कि ज़िन्दगी में सिर्फ बचपन ही होता तो दुनिया ज्यादा खूबसूरत होती. कहते हैं, बचपना जितना बच रहता है, आदमी में उतनी ही आदमियत बचती है. तुममें बहुत इंसानियत है 'बेटू'.


2. तुम एक दिन मुझसे मिलना और कहना 'गलती मेरी नहीं थी' और मैं झुठलाउंगा तर्कों से. लेकिन सच तो ये है तमाम तर्कों के बाद भी मैं तुम्हें नहीं झुठला सकता. कुछ सच झूठ के परदे में ज्यादा खूबसूरत लगते हैं.


3. सबसे बड़ा सुकून अपनी जड़ों तक लौटना है और मिट्टी की गंध महसूस कर पाना है. मैं कभी कभी महसूस कर पाता हूँ कि पापा को अपने गांव में ही सबसे ज्यादा सुकूं क्यूँ मिलता है.


4. 'अब मेरा उद्देश्य सिर्फ शादी करना है...क्यूंकि माँ-बाप ऐसा चाहते हैं.' मैं पूछना चाहता था कि फिर माँ-बाप ने तुम्हें पढ़ाया-लिखाया किसलिए था. लेकिन रुक जाता हूँ. शायद हमेशा खून के रिश्तों का ज़िन्दगी पे ज्यादा हक़ होता है.


5. 'मुझे उससे इश्क़ था... हम 'लेक' साथ गये थे.... जाने से पहले पूरे छह: घंटे तो मेरे साथ थी.' वो पीते-पीते कहता है,  फिर कुछ देर बाद बीच सड़क पे रात बारह बजे हंगामा खड़ा करता है.  मैं उसे थप्पड़ मारते घर ले आता हूँ.
  ये हंगामा किसलिए? जिसने कभी तुम्हें नहीं चाहा उसके लिए?
 मेरी तमाम सोच शून्य है. क्या तुम बताओगी मुझे, ये जाने वाली लड़की?


6. वो शाम गुस्से में घर आता है...बीवी पे दो हुक्म चला तीन थप्पड़ जमाता है. शायद बाहर से खंडित व्यक्तित्व ले के आये इंसान का व्यक्तित्व घर  में औरतें हुक्म मान सदियों से बनाती आ रही हैं.


7. 'यू आर अ गुड टीम प्लेयर, तुम सबसे मिक्स हो जाते हो....लेकिन मुझे लगता है तुम्हें अब भी टेक्निकली हार्डवर्क की ज़रूरत है. टूल समझने की ज़रूरत है.' उसका बॉस उससे कहता है.
'मुझे इंसान दिखते हैं, सिर्फ मशीनें या टूल्स नहीं.' वो केबिन से बाहर रेसिग्नेशन लैटर फेंक निकल आता है.
मैंने उससे ज्यादा हौसले वाला इंसान तब तक नहीं देखा....सुना है वर्धा के एक स्कूल में इंसान बना रहा है.


8.  सुना है एक रात इंसान जब हद से गुजर जायेंगे, वानर राज करेंगे धरती पर.


Saturday, November 2, 2013

चार कवितायेँ


आंकड़े 


सन पंचानवे के बाद से अब तक
तीन लाख किसानों ने कर ली
आत्महत्या.
कॉलगेट और 3G मिला के
तीन लाख करोड़ से भी
अधिक का हुआ घपला.

कितने समान्तर से आंकड़े हैं ये
और आप कहते हैं इंसान अपनी मौत मरता है.

---***---


संवेदना



मैं एसी बस में ऑफिस जाते
निहारता हूँ भूखे नंगे
फिर उनपे लिखता हूँ एक कविता.

आप पढ़ के कहते हैं
'बहुत भावुक हूँ मैं.'
एसी मैं बैठ 
कवितायेँ लिखना
प्रमाण नहीं संवेदना का.

मैं हूँ संवेदनहीन,
और आपकी भी संवेदनाएं मरी हैं
मुझसे भी कहीं ज्यादा.

---***---


एक्स-गर्लफ्रेंड


ऐसी औरत
जिसने कभी इश्क़ नहीं किया कभी
'जितना दोगे, उतना पाओगे' को
झुठला दिया
...और ज़रूरतों में मेरी
चुचाप मुंह छिपा चली गयी.

अब मत पूछना 
कैसे याद करूँगा मैं तुम्हें
मेरी एक्स-गर्लफ्रेंड.

ये इश्क़ एकतरफ़ा तो नहीं था.

---***---


मौसम 


गली के कोरों से, मुसलसल टपकता
नुक्कड़ पे भिगोता है पुराने ख़त.
यार! कहने को मौसम बहुत हैं मगर,
यहाँ बस बरसता है तसव्वुर तेरा!

Sunday, October 27, 2013

जिस्म, इश्क और नज़्म


रूह से निकल नज्में
हलक में अटक जाती हैं.
तुम्हारा इश्क सबा है,
सहर-दर-सहर हौसला देता है
आप ही अल्फ कागज़ पे उतर जाते हैं.

दवाख़ाने का बूढ़ा कहता है
उसकी दवा से मोहब्बत फिर जवां होती है.
गलत है वो...
मोहब्बत जिस्म का खेल होता
तो मेरी नज्मों को तुझसे इश्क न होता!    ~V!Vs


Pic: K. Madison Moore

Monday, October 21, 2013

मीना कुमारी




....और तुम्हारे नाटक से
हम सच के सपने लिख लेते
ग़र तुम्हारा अभिनय भी
मीना कुमारी की तरह जानदार होता.

पटक के रख दो ख्वाब अपने
फिर शराब हाथों में ले
लिख दो चार नगमे.
...और मर जाओ खामोश मौत,
गर तुम मीना कुमारी हो तो.

कौन कहता है
आदमी की ज़रूरत में शामिल
बस एक भूख ही है.
रूह तमाम रिश्तों को ढूंढती है जब
तो ऊँचाई पे चढ़े लोग भी
खा नहीं पाते पेट भर.
मीना कुमारी की तरह.

मेरे हम-शाख़
न गलत तुम, न गलत हम
माना मीना कुमारी न तुम, न ही हम
फिर कभी क्या, छूटते-छोड़ते
'जवानी हमारी लौटाओगे मेहर के साथ?'

Tuesday, October 15, 2013

अन्नदाताओ, कर लो सामूहिक आत्महत्या




देखो, वो लोग जो
महलों में रहते हैं,
एक दिन जब तुम न उगाओगे अन्न
तो खा लेंगे
महलों की दीवारें.
तुम  न सहोगे तो
हुक्म चला लेंगे अपनी औरतों पे.
उनके हुक्म से औरतें बन जाएगी पैसे
और खरीद लेंगे
ऎशो-आराम.

देखो तुम्हारे भूखे मरने से
न यहाँ की संसद हिलेगी, न यहाँ के महल.

मैं तो कहता हूँ,
तुम सब एक बार में, एक साथ ही मर जाओ.
एक-एक कर मर
क्यूँ इन्हें अन्न  उगा-उगा एहसान जताते हो.

विदर्भ, छत्तीसगढ़, मध्य भारत के अन्नदाताओ
मर जाओ सब,
कर लो सामूहिक आत्महत्या.

मैं देखना चाहता हूँ,
तुम्हारी मौत का तमाशा देखने वाला
यह समाज
क्या खाकर जिंदा रहता है.

Wednesday, October 2, 2013

Wednesday, September 18, 2013

'विद्रोही' कवितायेँ


[ उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में जन्मा प्रगतिशील चेतना का यह प्रखर कवि विद्रोही’ नाम से विख्यात है. दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्रों के बीच उनकी कविताएँ ख़ासी लोकप्रिय रही हैं. वाम आंदोलन से जुड़ने की ख़्वाहिश और जेएनयू के अंदर के लोकतांत्रिक माहौल ने उन्हें इतना आकृष्ट किया कि वे इसी परिसर के होकर रह गए. उन्होंने इस परिसर में जीवन के 30 से भी अधिक वसंत गुज़ारे हैं. शरीर से कमज़ोर लेकिन मन से सचेत और मज़बूत इस कवि ने अपनी कविताओं को कभी कागज़ पर नहीं उतारा। उनकी कविताओं में कई तो अंधेरे में और राम की शक्ति पूजा की तरह की लंबी कविताएँ हैं. उन्हें अपनी सारी कविताएँ याद है और वे बराबर मौखिक रूप से अपनी कविताओं को छात्रों के बीच सुनाते रहे हैं. ख़ुद को नाज़िम हिकमत, पाब्लो नेरूदा, और कबीर की परंपरा से जोड़ने वाला यह कवि जेएनयू से बाहर की दुनिया के लिए अलक्षित सा रहा है. ]


हमारे खुरदरे पांवो की ठोकर से धसक सकती है ये तुम्हारी ज़मीन, 
हमारे थर्राए हुए हाथों की रगड़ से लहुलुहान हो सकता है ये तुम्हारा कोमल आसमान.
हम अपने खून चुते नाखूनों से चीर देंगे तुम्हारे मखमली गलीचों को ,
और हम जब एक दिन ज़मीन से आसमान तक खड़े कर फाड़ देंगे तुम्हारी मेहराबे,
तब उसमे से ना कोई कश्यप निकलेगा और ना कोई नरसिंह.


---**---


औरतें रोती जाती हैं, मरद मारते जाते हैं,
औरतें रोती हैं, मरद और मारते हैं.
औरतें ख़ूब ज़ोर से रोती हैं
मरद इतनी जोर से मारते हैं कि वे मर जाती हैं.
इतिहास में वह पहली औरत कौन थी जिसे सबसे पहले जलाया गया?
मैं नहीं जानता.
लेकिन जो भी रही हो मेरी माँ रही होगी,
मेरी चिंता यह है कि भविष्य में वह आखिरी स्त्री कौन होगी
जिसे सबसे अंत में जलाया जाएगा?
मैं नहीं जानता
लेकिन जो भी होगी मेरी बेटी होगी
और यह मैं नहीं होने दूँगा.


---**---


मैं किसान हूँ,
आसमान में धान बो रहा हूँ.
कुछ लोग कह रहे हैं
कि पगले! आसमान में धान नहीं जमा करता.
मैं कहता हूँ पगले!
अगर ज़मीन पर भगवान जम सकता है
तो आसमान में धान भी जम सकता है.
और अब तो दोनों में से कोई एक होकर रहेगा,
या तो ज़मीन से भगवान उखड़ेगा
या आसमान में धान जमेगा.


Monday, September 9, 2013

UNICEF's award winning advertisements..!! (Awesome must read)







Change the way of thinking.... UNICEF

 1.



 

FIRST 
Fashion Claims more Victims than you think 

Save the Animals



 2.

 

CCA-Unicef Special Mention 
Gender in Education




3. 

 

Special Mention 
Against Corruption




4. 

 

Special Mention 
Road Safety




5. 

 

Special Mention 

Nature is incomplete without Female Gender. Save girl child









6. 

 

Special Mention 
Save Trees




7. 

 

Special Mention 
Road Safety



Sunday, September 1, 2013

बात इतनी सी है बस

बात इतनी सी है बस
कि औरत मरती है सुबह से शाम,
खपती है
चूल्हा-बर्तन से लेकर
सड़क पे ईमानदारी से घूरते हम-आप के 
बीच से गुजरते हुए.
बॉस को अक्सर
ऑफिस की औरतें 
सपने में हमबिस्तर नज़र आती हैं.


सरेआम छेड़ते, 'फील' करते 
चुपचाप लोग.
हर दिन ही कनखियों से  'रेप' करते
लोगो के सामने से हर दिन निकलती है.


बात इतनी सी है बस
कि कोख से कब्र तक
औरत की आत्मा पे
ढेरों घाव होते हैं,
जिन्हें गिना नहीं जा सकता.


बात इतनी सी है बस
बात घावों की है बस
बात औरत की है बस,
जिसे दोयम दर्ज़े का तुम्हारा ईश्वर भी 
बनाकर भूल गया सा लगता है.  

बातें इतनी सी हैं बस,
फिर क्यूँ मैं लिख रहा हूँ कविता
छोटी-छोटी बातों पे. 
----

बात इतनी सी है बस
कि इक पौने अठारह साल का लड़का
करता है घिनौने कृत्य,
फिर भी कानून 'दूध पीता अनजान' है!    #Juvenile_Justice

----
बात इतनी सी है बस
कि इक बहत्तर साल के देवता से भी
हमारी तेरह साल की बेटियाँ
सुरक्षित नहीं हैं.               #AsaramBapu

बात इतनी सी है बस,
कि हम खुद शैतान हैं
और शैतान को पूजते हैं.

Monday, August 26, 2013

Friend, Gulzar!




साहिल पे रखकर ख़ामोशी
उदास चाँद
ज्वार-भाटे भी नहीं लाता;
लहरों पे बहने का सुकूं
दिन की ख़ामोशी में गुजरता है.

साथी तेरी याद में
सुनसान गली के, वीरान मकाँ में
'गुलज़ार' पकड़े
तन्हाई गुजार रहा हूँ!

On Gulzar's B'day, 18 Aug

Saturday, August 17, 2013

पता करो, जीवन किसलिए मिला था.

जिंदा रहते
ज़र, जोरू, ज़मीन,
मरते-मरते
जन्नत.

आकाँक्षाओं में जीते तुम.
फिर एक मौत
और खामोश होते तुम.

प्रकृति ने तुम्हें
आकांक्षाएं पाल
प्रकृति को ही नष्ट करने
तो जीवन नहीं दिया होगा.

ज़रा पता करो,
जीवन किसलिए मिला था.

Tuesday, August 13, 2013

इश्क और भूख की कवितायेँ


तेरी याद में
रात भर लिखता हूँ कुछ नज्में,
फिर सुबह भूख से बिलख
ब्रेकफास्ट में
तल के खा जाना चाहता हूँ इन्हें.

यकीं करो,
तुम्हारी यादें दो आने की भी नहीं,
न इनपे लिखी नज्में.

 ....क्यूंकि हर सुबह
ब्रेकफास्ट के लिए
मुझे पैसे खर्च करने पड़ते हैं!


---**---

तेरी यादें
टूटे ज़र्द पत्ते की तरह
बिखर जाती हैं.
उन्हें एहसास नहीं की
मैं भूखा हूँ,
ज़रा रोटियां बन ही बिखरें.

मुझे लगता है,
दो रोज़ के भूखे पेट भी
जिसे रहे याद महबूब,
वो आशिक सच्चा होगा!

मेरी आशिकी
इतनी सच्ची नहीं.
तुम्हारी है क्या??

---**---

अधपके चावल को ही
मुंह में दबाये कचरा बीनते,
कहीं दो आने मांगते
बदले में दस बार दुत्कार
और दो इकन्नियां दबाये आते
बच्चों के बीच से निकल
जब भी मैं लिखता हूँ.
तुमपर इक
अधपकी सी कविता...

अपने वजूद के बेईमानी पे
ज़रा और भी यकीं हो जाता है.

इश्क के आटे से
भूख तो मिटती है...
लेकिन पेट की नहीं.

इश्क के आटे से
रोटियाँ नहीं सेंक सकते 'जानम'.
इश्क को 'पवित्र' जिसने कहा था,
उसका ज़रूर पेट भरा था.


Wednesday, July 24, 2013

वालिद कहा करते हैं
मर्द कभी रोते नहीं.

मुझे लगता है,
औरत कभी नहीं रोती
जब तक मर्द उसे न रुलाये!

...और मर्द तब तक नहीं रोता,
जब तक कोई औरत
उसके झूठे अहं में
छेद न कर दे.

मुहे पता है वालिद,
इस दफे मैं सही हूँ!

Sunday, July 21, 2013



मेरी दखल से तंग आ
वो पूछती है मुझसे-
'तुम क्या थे? तुम क्या हो?'

मैं वो था,
जिसकी आँखों में
चार सपने पल रहे थे
और हर सपने में तुम थी.

मैं वो हूँ,
जिसकी आँखों में
चार सपने बिखरे हैं
और हर टुकड़े में तुम हो.

Saturday, July 13, 2013

शर्ट की जेब से अब भी तुम्हारी बू आती है...



एक अँधेरा कमरा, रात का बीतता तीसरा पहर और रह-रह के आँखों पे छाता तेरा अक्स....तन्हाई ज़ालिम नहीं होती, तन्हाई में तुम खुद को टटोल सकते हो....और मैंने टटोला तो मैं नहीं वहां, तुम थे...मेरे ज़िस्म में, मेरे जेहन में....

---

मुन्तज़िर मैं नहीं तेरा,
न ही चाहता हूँ तुझे.

इस नज़्म को तो बस
तन्हाई में रूह से
निकलने की बुरी आदत है!

--***--

इस फलक पे चाँद में
तू नहीं दिखती अब.

इश्क में था
तो शायद कोई और फलक
ओढ़े था हमें!

--***--

उस धुंधली गली में
तुम चिपक जाते थे मुझसे.
वो एक-दो बोसे
मेरे गालों पे चिपके हैं अब भी.

सीने में छुपा है तुम्हारा चेहरा.
शर्ट की जेब से
अब भी तुम्हारी बू आती है.

--***--

आहटें छुपाने
हाथों में ले गयी चप्पलें.
चलना अँधेरे में बड़ी दूर.
मुस्कुराना बिना कुछ कहे ही.
फिर 'कुछ नहीं' में सारा कुछ कह देना.

मेरी ज़िन्दगी में
कोई 'नयी' आई है 'शोना'.
इस 'नयी' संग
सारा कुछ दुहराने का मन नहीं होता.

'शोना' तुम अतीत हो,
फिर वर्तमान क्यूँ बदल रहे हो?


Pic: Devika Agrawal's Painting 'Girl Face'. Kash! Maine ise banaaya hota!

Thursday, July 11, 2013

शिल्पी से......





पत्थरों पे बिखरे निशां
अन्दर तपते लोग!
तुम्हारी मेहनतें
रौंदते चले जाते हैं हम....
कुछ-कुछ कैद कर लेते हैं-
आँखों में, फोटो में.

क्या तुम बताओगे शिल्पी
'कि तुम्हें हमारे देखने की
ख़ुशी होती है,
या हमारे रौंदने का गम?'


Pic: Chennakesava Temple @Belure

Tuesday, June 11, 2013

अमर कविता !



सड़क पे रोटी टटोलता आदमी देख
मैंने लिख दी एक कविता.

दो दिन बाद,
खाली अंतड़ियाँ लिए
वो आदमी मर गया.

.....और मेरी कविता अमर हो गयी!

काश! मैंने
दो शब्द कहने की बजाय
दो निवाले दिए होते.


Friday, June 7, 2013

अमिताभ के कुत्ते की मौत


                   (Sharing Article of Mayanka SaxenaProducer at Samachar Plus)

              बार बार कोशिश कर रहा हूं लेकिन अमिताभ के कुत्ते की मौत (सॉरी निधन) के सदमे से उबर नहीं पा रहा हूं...घर लौटते वक्त पीछे से कुत्तों ने दौड़ाया तो लगा कि वही पुकार रहा है...एक बार तो लगा कि बाइक रोक कर खुद को कटवा ही लूं...लेकिन तब तक उनका इलाका निकल गया, वो फिर से कुत्ते बन गए...घर आया तो गली में हर कुत्ते की आंख में आंसू दिखाई दे रहे थे...लगा कि बस सिर हाथ फेरते ही गले लग के फूट फूट के रोने लगेंगे...बैकग्राउंड में लगा कि अचानक तेरी मेहरबानियां गाना बज उठा है...घर में घुसा तो महसूस किया कि आज कोई कुत्ता भौंक नही रहा है...सुना है दोपहर से सलमान के कुत्तों ने कुछ नहीं खाया है...संजू बाबा ने तो जेल अधिकारियों से अमिताभ के कुत्ते की शवयात्रा में शामिल होने के लिए पेरोल भी मांगी थी...जेल अधिकारी भी भावुक थे, लेकिन नियमों के आगे बेबस थे...महेश भट्ट बहुत दुखी थे और जस्टिस काटजू कुत्ते के नाम पर विशेष पुरस्कार शुरु करने की मांग करने वाले हैं...श्वान श्री, श्वान भूषण और श्वान विभूषण नाम से...रामगोपाल वर्मा ने अपनी नई फिल्म तेरी कितनी मेहरबानियां का एलान कर दिया है...सपा सरकार संभवतः कल तक उसकी याद में सैफई में एक विशाल स्नानागार बनवा सकती है, जहां गर्मियों में प्रदेश भर के कुत्तों को एसी में स्पेशल बाथ और मसाज मुहैया कराया जाएगा... ख़ैर इससे मेरा दुख तो कम नहीं होगा...किसी ने सलाह दी है कि कल के अखबार में इसी ख़बर के ऊपर समोसा रख कर खाने से कुछ आराम मिलेगा...आप भी आराम की दवा कीजिए...होनी और धोनी पर किसका बस है...अमिताभ के कुत्ते का देहावसान समूची इंसानियत की क्षति है...एक युग का अंत है...
                                                         
pic: Today Amitabh Bachchan shared this pic on Facebook.

Wednesday, June 5, 2013

लगता है कागज़ पे गिटार उकेर दूँ.....



लगता है कोरे कागज़ पे गिटार उकेर दूँ,
या कि तेरे जिस्म में अपनी रूह सकेर दूँ.

मजमुआ तुझको दूँ खुशनुमा पलों का.
तुझसे तमाम ग़मों का ढेर लूँ.
आज चल तू मुझमें गुमशुदा हो,
या कि खुद को तुझमें उड़ेल दूँ?

लगता है कोरे कागज़ पे गिटार उकेर दूँ.....


Pic: यश का आधा गिफ्ट किया (आधे पैसे मैंने दिए थे. ;) ) मेरी पसंद का गिटार वाला 'की-रिंग' और करीब चार साल पहले लिखा डायरी का यादें कुरेदता पन्ना, जिसपे 'आय  मिस यू' टाइटल से पॉएम लिखने की ग़लती की थी.

Tuesday, June 4, 2013

Wish!



आ, फिर उस पहाड़ी पे चलते हैं,
घुप अँधेरे बिताते हैं निजी लम्हे
भुला के सारी रिवायतें
....और रश्मों का लम्बा इंतज़ार.

आधी ज़िन्दगी रिश्ते का इंतज़ार करना,
फिर आधी ज़िन्दगी
उस रिश्ते को लेकर पछताना!
इससे तो बेहतर है,
घुप अँधेरे में
हमारा-तुम्हारा बतियाना.
....भुला के सारी रिवायतें
भुला का रश्मों का ताना-बाना!

Thursday, May 30, 2013

10 paintings on women immortalized by famous artists




Madame X – John Singer Sargent

John Singer Sargent, the most successful portrait painter of his era painted this extra-ordinary portrait near the start of his career. He had hoped it would win him fame – and it did, but not particularly in the way he had imagined. The artist approached Virginie Gautreau, a famous society beauty and wife of a French banker, who agreed to his request of being the model for his painting.
Sargent chose the pose for his model carefully - her body boldly faces forward, while her head has a turned in profile - a posture of both assertion and retreat. When the “unpaintable” beauty with her hourglass figure and ivory complexion was finally completed in Sargent’s painting and put on display at the Paris Salon in 1884, it created a full fledged cultural scandal. The public was shocked by her low-cut dress, deathly white make up, and outraged by the fact that one of her dress straps was hanging off her shoulder – a sure sign of impropriety.
The scandal caused Virginie to retire from society and Sargent repainted the shoulder strap once the exhibition was over. He left Paris soon after the scandal, but always maintained that the portrait was the finest thing he painted. The painting was sold by Sargent to the Metropolitan Museum in 1916.

Flaming June – Lord Frederic Leighton

Flaming June is widely considered to be Frederic Lord Freigton’s magnum opus today and vividly portrays the artist’s classicist nature. The painting starkly recalls one of Michelangelo’s “Night” in the Medici chapel in Florence. However, according to Leighton, the set up was not intentionally designed; it came about naturally when his exhausted model Dorothy Dene was resting.
Dorothy Dene who was chosen by Leighton as the one woman"whose face and figure most closely tallied with his ideal" was also an English actress, and modeled for many of Leighton’s works. Dene was also was known as the most beautiful woman in England in the 1890s. Rumors implied that Leighton was in love with Dene before he died, but the artist and the model could never be married because of the long gap in their years – Leighton was seventy and Dene was only twenty-eight!
Flaming June was auctioned in the 1960s, during a period of time known to be difficult for selling Victorian era paintings, where it failed to sell for its low reserve price of $140 USD. But the painting gained immense popularity with the revival of the Victorian Era and was rescued from obscurity when it was purchased by the Ponce Museum of Art in Puerto Rico, where it currently resides.

Madame Ginoux – Vincent van Gogh

L'Arlésienne, L'Arlésienne (Madame Ginoux),or Portrait of Madame Ginoux made news early in the year 2006 for being sold at an auction in New York for more than $40m. The 1890 painting was one in a series of five  paintings created in homage to Van Gogh's friend, the artist Paul Gauguin.
Madame Ginoux, a local from Arles was married to Joseph-Michel Ginoux and was the proprietress of Café de la Gare, where both the artists visited frequently during their stay at Arles. It was during this period that Van Gogh cut off his own ear. The painting was done in a period of deep melancholy for Van Gogh, when his relationship with Paul Gauguin ended and the artist was institutionalized in an asylum.
In the final depiction of Madame Ginoux, Van Gogh diverted from his own, somewhat more animated form of sketching and adopted a treatment that was closer in style to that of Gaugin. On 17 June 1890, Van Gogh wrote of his work to Gauguin, “It is a synthesis of the Arlésiennes, if you like; as syntheses of the Arlésiennes are rare, take this as a work belonging to you and me as a summary of our months of work together.”

Portrait of Gala – Salvador Dali

Salvador Dali’s Portrait of Gala, depicts his wife, his muse and the woman he called as his agent between the genius and the real world, Gala Dali.
The artist’s absolute adoration for his wife, who was ten years older to him, was evident in his paintings in the early 1930s where he started to sign his paintings with his and her name. Dali was noted to be rather unsystematic and uncontrolled with his private affairs and he stated that it was Gala who had saved him from madness and an early death at these times. However, the later years of their relationship had bittered owing to Gala’s numerous extramarital affairs that resulted in her lack of attention to an insecure and self doubting Dali. Most of Dali’s later paintings thus went on to depict Gala in a dark and hazy light.
This portrait of Gala too lacked the fresh, unyielding and overriding expression that was evident in most of Dali’s previous works with Gala. Nevertheless, many of the works that the artist is now famous for were created with Gala as his muse.

Girl with a Pearl Earring – Jan Vermeer

This “Mona Lisa of the North" or the “Dutch Mona Lisa” is one of Dutch painter Johannes Vermeer's masterworks and uses a pearl earring for a focal point in the picture. The picture is not a portrait but a study of a woman’s head known in Vermeer’s day as atronie. Like in all of Vermeer’s paintings, the subject for this painting too has never been confirmed.
In any case, the most frequently mentioned candidate for the model for the Girl with a Pearl Earring has been Vermeer’s eldest daughter Maria. Magdalena, the only daughter of Vermeer's principle patron, Pieter Van Ruijven, has also been proposed as a possible candidate. The idea that Vermeer engaged a maid as the sitter has been put forth in recent fictional literature (Tracy Chevalier’s historical novel by the same name), although there exists absolutely no historical evidence that supports this idea.
Despite the fact that Vermeer is known to have painted only 35 paintings, he is regarded as one of the greatest artists of the Dutch Golden Age. Vermeer acquired only modest recognition in his lifetime, but gained widespread respect after his death. His techniques, in particular his mastery of light have inspired modern artists of all types, including Dali.

Fritza von Riedler – Gustav Klimt

Fritza von Reidler was one of the many women employed in the most common theme that Klimt utilized in his paintings:  that of the dominant woman, the femme fatale.
The woman in this popular painting of Klimt emerges from a sitting position in a froth of white lace and heavy satin ribbons with her head being framed by an ornate stained glass window; this framing marks her out as a person of high heritage and importance. Being a son of an engraver in gold and silver it was hardly surprising that the later works of the Austrian symbolist painter   dazzled with the splendor of decorative elements. Klimt adorned every part of the canvas with geometrical and organic forms in gold and silver. It is only the size and bearing that Klimt rendered to Riedler’s stature that keeps her from being flooded by the decorative elements in the portrait.
Although not much is known about Fritza von Riedler, this painting was one of the artist’s most famous and admired work and strongly influenced Klimt’s younger contemporaries. The painting currently resides in the Osterreichische Galerie Belvedere, Vienna, Austria.

Whistler’s Mother    James McNeill Whistler

Whistler’s Mother painted by American artist James McNeill Whistler was originally titledArrangement in Grey and Black: The Artist’s Mother. The painting was rendered in interesting form: Whistler presented in it such overarching angularity that only the contour ofAnna Whistler’s body provided an extent of visual respite.
Several unverifiable legends surround the well known painting. One is that the original portrait subject did not arrive on time, so the artist’s mother took her place. Another is that Mrs. Whistler, who was aged 67 during the painting of the picture was originally supposed to stand for the portrait, but growing tired, sat down for the remainder of her painting.
The painting has been referred to in popular culture to this day – movies, sitcoms, short stories, videogames, et all. (Remember the Mr. Bean movie where the cracked actor sneezes on the painting while overseeing its installation in a museum?) Whistler’s Mother is also looked at as a distinctive symbol of motherhood - The year 1934 had the U.S Post Office issue a stamp engraved with a stylized image of Whistler’s mother accompanied by the slogan "In Memory and In Honor of the Mothers of America."

Portrait of Dora Maar – Pablo Picasso

Pablo Picasso and Henriette Theodora Markovitch, alias Dora Maar were together as a couple for a decade through the 1930s and 40s. The stunningly beautiful French photographer, poet and painter, was most famously known as Picasso’s private muse, model, companion, and intellectual partner.Their relationship was wild, stormy, and unconventional. Maar greatly suffered from Picasso’s mood swings but her love for him was unconditional. Picasso, who was known for the pain that he caused his lovers, often painted and depicted Maar in grotesque, appalling forms. Maar would often deny Picasso’s ethereal love for her by saying, “All his portraits of me are lies. They’re all Picassos. Not one is Dora Maar.”
However, the series of portraits he painted of her are Picasso’s most esteemed today.
It was one of her portraits that broke all records of their time - Dora Maar au Chat (Dora Maar with Cat) was auctioned at Sotheby's at a closing price of US$95,216,000 to a mystery bidder, making it one of the world's most expensive paintings ever sold.

Portrait of Adele Bloch-Bauer    Gustav Klimt

Adele Bloch-Bauer was the wife of Ferdinand Bloch-Bauer, a wealthy industrialist who sponsored the artist’s works and supported Gustav Klimt. Adele had an affair with Klimt that started in 1899 and lasted for several years. As a result, she was the only society lady whom Klimt painted twice. Adele also served as a model for his two depictions of Judith. The second picture of her, Adele Bloch-Bauer II, was completed in 1912.
The first portrait of the lady is a gold-flecked portrayal of a Viennese sugar magnate’s wife, and is made of extravagant decorative materials, typical to Klimt's style - It  boasts of  generous expanses of gold and silver leaf  applied directly onto the canvas.
The original painting was plundered by the Nazis and only returned recently to the rightful heirs, who sold it in 2006 to Ronald Lauder for the Neue Galerie in New York for a record US $135 million - surpassing Picasso's Boy With a Pipe(sold for $104 million) as the highest reported price ever paid for a painting. The Portrait of Adele Bloch-Bauer II was sold in November 2006 for $88 million, the third highest priced piece of art at an auction at that time.

Mona Lisa – Leonardo da Vinci

Nothing official to be said about the Mona Lisa! Most people know that Leonardo da Vinci is the artist, but the woman’s identity is still a mystery to many. There are even some speculations that the lady in the painting is Leonardo da Vinci himself, in female form. However, the most commonly accepted theory is that the woman with the enigmatic smile is Lisa Gherardini, wife of Francesco di Bartolommeo - the man who may have commissioned the portrait.
To this day the Italians know the lady who was then 24 years and the mother of two sons as La Gioconda and the French, as Joconde, which literally translates to the jocund or playful one. Part of the painting’s fame is derived from the fact that it was stolen from the Louvre in Paris in a sensational heist by an Italian nationalist - but the painting was fortunately recovered two years later.
The mysterious lady presently resides in the Louvre Museum in Paris and is protected in a climate controlled environment and enclosed in bullet proof glass. This room was built especially for the painting and cost the museum over seven million dollars!