वालिद कहा करते हैं
मर्द कभी रोते नहीं.
मुझे लगता है,
औरत कभी नहीं रोती
जब तक मर्द उसे न रुलाये!
...और मर्द तब तक नहीं रोता,
जब तक कोई औरत
उसके झूठे अहं में
छेद न कर दे.
मुहे पता है वालिद,
इस दफे मैं सही हूँ!
मर्द कभी रोते नहीं.
मुझे लगता है,
औरत कभी नहीं रोती
जब तक मर्द उसे न रुलाये!
...और मर्द तब तक नहीं रोता,
जब तक कोई औरत
उसके झूठे अहं में
छेद न कर दे.
मुहे पता है वालिद,
इस दफे मैं सही हूँ!