देवराज दिनेश की ये कविता 'रामधारी सिंह 'दिनकर' के नाम से लोग कई जगह पोस्ट कर रहे हैं. बचपन में मेरी ये पसंदीदा कविता थी. दिनेश जी का जीवन परिचय उपलब्ध नहीं है.अक्सर ही कवियों के परिचय ही क्या होते हैं! फ़िलहाल कविता पढ़िए और 'दिनकर' को नहीं 'देवराज दिनेश को' क्रेडिट दीजिये.