एक मुख्यमंत्री करप्शन के चार्जेज़ से अदालत से छूट कर आती है उस राज्य का हर आदमी जानता है उसके पास आय से अधिक संपत्ति है !
कोई जनसमूह उसके विरुद्ध आंदोलन करने बीच पर नहीं उतरता ,कोई रेल रोकी नहीं जाती ! लोग उसके स्वागत में सामूहिक जलूस निकालने को टूट पड़ते है !
इमोशन बड़ी दिलचस्प शै है !
नेताओ का एक समूह उधोगपतियो के साथ मिल कर क्रिकेट की एक बॉडी गवर्न करता है स्टेटस एन जी ओ का है उसमे करोडो का हेर फेर होता है अदालत की चेतावनी के बाद उसके कुछ अधिकारों पर रोक लगायी जाती है। दिलचस्प बात है के उसका अध्यक्ष कुछ महीने पहले सन्सद में देशभक्ति पर एक ओजस्वी भाषण दे चूका है और उस एन जी ओ में सभी राजनैतिक पार्टियों के लोग शामिल है !
क्रिकेट बड़ी दिलचस्प शै है !
एक गैर सरकारी संस्था बतलाती है देश की प्रमुख छह राजनैतिक पार्टियों के चुनावी फंड में सबसे ज्यादा योगदान अघोषित सोत्र से मिलने वाला धन है ये संस्था भी इमोशन लेस है ,कोई कैशलेस चंदा नहीं लेना चाहता !
राजनीति सबसे दिलचस्प शै है !
12 साल का बबलू गाँव से कई किलोमीटर चलकर एक बस पकड़कर स्कूल जाता है ,इंटेलिजेंट है उसके पास कई सवाल है ,पर उन्हें बूझने वाला टीचर हर रोज नहीं मिलता। कई दफे खाली स्कूल बैठकर आ जाता है। दसवी बारहवीं का स्कूल ज्यादा दूर है वहां तक पहुँचने के लिए दो बसे पकड़नी पड़ती है शायद वहां टीचर आते हो। स्कूल और अस्पतालों पर इस देश में कोई चुनाव नहीं हारता !
चुनाव बड़ी दिलचस्प शै है
वो कौन से पुलिसवाले है जो एक गरीब दबे कुचले पिता को अपनी बलात्कार हुई बेटी को गोद में लिए थाणे से Fir करने से भगा देते है ,
और एक बाबा के खिलाफ मजाक करने वाले एक कॉमेडियन को दूसरे राज्य तक पकड़ने फ्लाइट से रात को जाते है ?
कौन करता है उस आदेश में साइन जिसमे उनको फ्लाइट के टिकट दिए जाते है ?
कौन है वो पुलिसवाले जिन्हें मालूम है कब डंडा उठाना है कब खामोश खड़े रहना है ?
कौन करता है इन की रीढ़ की हड्डियों में इतनी लचक ?
रीढ़ की हड्डिया बड़ी दिलचस्प शै है !
राम नरेश दो साल पहले आतंकवादियो से मुठभेड़ में कश्मीर में शहीद हुआ था पूरा गाँव उमड़ा था उसकी अंतिम यात्रा में ,,राज्य के मंत्री एम् एल ए सब शामिल हुए थे तब उसकी पत्नी छह महीने से पेट से थी।उसकी पत्नी सरकार द्वारा घोषित पुरूस्कार राशि को लेकर अभी तक दफ्तरों के चक्कर काट रही है खैनी खाने वाला बाबू बतलाता है उसके आधार कार्ड में नाम की स्पेलिंग गलत है उसने उसे सही करवाया तो अब उसके घर का पता गलत आया है
सिपाही के युद्ध ख़त्म होने के बाद भी चलते रहते है
देशभक्ति भी बड़ी दिलचस्प शै है
कौन पैदा करता है हमारे भीतर देशभक्ति ?
रिमोट ?
अखबार ?
मनोज कुमार ?
क्या होती है देशभक्ति ???
26 जनवरी और 15 अगस्त को कल्चरल प्रोग्राम में तीन रंगों वाला कुरता पजामा पहनकर डांस करना ?
ओन लाइन जवानो को श्रंदांजलि दे देना ?
व्हाट्स एप या फेसबुक पर डी पी बदलना ?
अपने देश के प्रधान मंत्री के कार्यक्रम में जय हिन्द के नारे लगा लेना ?
क्या होता है देशद्रोह ?
किसी राजनैतिक आंदोलन में सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुँचाना ,रेल ,बस रोकना ?
जंगल ,नदियों ,पहाड़ो को अपने निजी राजनैतिक हितो और स्वार्थो के लिए काट देना ?
प्लैटफ़ॉर्मो ,सड़को पर दरगाह ,चर्च ,मंदिर बनाकर कब्ज़ा करना ?
अपनी जात /बिरादरी / राजनैतिक विचारधाराओ के लोगो को सरकारी नौकरियों में अनुचित तरीके से स्थान देना ?
सरकारी पुल के लिए उचित मात्रा में लोहा ना मिला कर बनवाना , या एक खास जगह से निम्न क्वालिटी का लोहा खरीदना और बिल ज्यादा दिखाना ?
मिलावटी रोडो, सीमेंटो से सड़क बनवाना ?
किसी कारखाने,फैक्ट्री या प्रोजेक्ट बनाने के लिए विस्थापित लोगो को पर्याप्त मुआवजा ना देना और वादे के मुताबिक सरकारी नौकरी ना देना ?
किसी गरीब आदमी के साथ हुए अन्याय की रिपोर्ट ना लिखना और प्रभावशाली ताकतवर पैसे वाले लोगो के खिलाफ कमजोर केस बनाना ?
सत्ता में आने के बाद सत्ता पक्ष का उन लोगो को फायदा पहुँचाना जिन्होंने चुनाव जीतने में आर्थिक और दूसरे साधनो से मदद की ?
सरकार द्वारा बनायीं गयी योजनाओ के तहत गरीबो के लिए आयी हुई दवा कागजो में खरीदना ?
क्या होता है देशद्रोह ?
कौन बनाता है सिस्टम ?
कहाँ से आते है सिस्टम के लोग ?
मंगल गृह से ?
रामदेव कह रहे है इस गणतंत्र दिवस पर पतंजलि के प्रोडक्ट खरीद कर देश को आर्थिक आजादी दिलवाइये
वंदे मातरम् !
नहीं ,नहीं वंदे मातरम् के वक़्त खड़ा होना कम्पलसरी नहीं है !
-- डॉ अनुराग आर्य (फेसबुक पर)
कोई जनसमूह उसके विरुद्ध आंदोलन करने बीच पर नहीं उतरता ,कोई रेल रोकी नहीं जाती ! लोग उसके स्वागत में सामूहिक जलूस निकालने को टूट पड़ते है !
इमोशन बड़ी दिलचस्प शै है !
नेताओ का एक समूह उधोगपतियो के साथ मिल कर क्रिकेट की एक बॉडी गवर्न करता है स्टेटस एन जी ओ का है उसमे करोडो का हेर फेर होता है अदालत की चेतावनी के बाद उसके कुछ अधिकारों पर रोक लगायी जाती है। दिलचस्प बात है के उसका अध्यक्ष कुछ महीने पहले सन्सद में देशभक्ति पर एक ओजस्वी भाषण दे चूका है और उस एन जी ओ में सभी राजनैतिक पार्टियों के लोग शामिल है !
क्रिकेट बड़ी दिलचस्प शै है !
एक गैर सरकारी संस्था बतलाती है देश की प्रमुख छह राजनैतिक पार्टियों के चुनावी फंड में सबसे ज्यादा योगदान अघोषित सोत्र से मिलने वाला धन है ये संस्था भी इमोशन लेस है ,कोई कैशलेस चंदा नहीं लेना चाहता !
राजनीति सबसे दिलचस्प शै है !
12 साल का बबलू गाँव से कई किलोमीटर चलकर एक बस पकड़कर स्कूल जाता है ,इंटेलिजेंट है उसके पास कई सवाल है ,पर उन्हें बूझने वाला टीचर हर रोज नहीं मिलता। कई दफे खाली स्कूल बैठकर आ जाता है। दसवी बारहवीं का स्कूल ज्यादा दूर है वहां तक पहुँचने के लिए दो बसे पकड़नी पड़ती है शायद वहां टीचर आते हो। स्कूल और अस्पतालों पर इस देश में कोई चुनाव नहीं हारता !
चुनाव बड़ी दिलचस्प शै है
वो कौन से पुलिसवाले है जो एक गरीब दबे कुचले पिता को अपनी बलात्कार हुई बेटी को गोद में लिए थाणे से Fir करने से भगा देते है ,
और एक बाबा के खिलाफ मजाक करने वाले एक कॉमेडियन को दूसरे राज्य तक पकड़ने फ्लाइट से रात को जाते है ?
कौन करता है उस आदेश में साइन जिसमे उनको फ्लाइट के टिकट दिए जाते है ?
कौन है वो पुलिसवाले जिन्हें मालूम है कब डंडा उठाना है कब खामोश खड़े रहना है ?
कौन करता है इन की रीढ़ की हड्डियों में इतनी लचक ?
रीढ़ की हड्डिया बड़ी दिलचस्प शै है !
राम नरेश दो साल पहले आतंकवादियो से मुठभेड़ में कश्मीर में शहीद हुआ था पूरा गाँव उमड़ा था उसकी अंतिम यात्रा में ,,राज्य के मंत्री एम् एल ए सब शामिल हुए थे तब उसकी पत्नी छह महीने से पेट से थी।उसकी पत्नी सरकार द्वारा घोषित पुरूस्कार राशि को लेकर अभी तक दफ्तरों के चक्कर काट रही है खैनी खाने वाला बाबू बतलाता है उसके आधार कार्ड में नाम की स्पेलिंग गलत है उसने उसे सही करवाया तो अब उसके घर का पता गलत आया है
सिपाही के युद्ध ख़त्म होने के बाद भी चलते रहते है
देशभक्ति भी बड़ी दिलचस्प शै है
कौन पैदा करता है हमारे भीतर देशभक्ति ?
रिमोट ?
अखबार ?
मनोज कुमार ?
क्या होती है देशभक्ति ???
26 जनवरी और 15 अगस्त को कल्चरल प्रोग्राम में तीन रंगों वाला कुरता पजामा पहनकर डांस करना ?
ओन लाइन जवानो को श्रंदांजलि दे देना ?
व्हाट्स एप या फेसबुक पर डी पी बदलना ?
अपने देश के प्रधान मंत्री के कार्यक्रम में जय हिन्द के नारे लगा लेना ?
क्या होता है देशद्रोह ?
किसी राजनैतिक आंदोलन में सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुँचाना ,रेल ,बस रोकना ?
जंगल ,नदियों ,पहाड़ो को अपने निजी राजनैतिक हितो और स्वार्थो के लिए काट देना ?
प्लैटफ़ॉर्मो ,सड़को पर दरगाह ,चर्च ,मंदिर बनाकर कब्ज़ा करना ?
अपनी जात /बिरादरी / राजनैतिक विचारधाराओ के लोगो को सरकारी नौकरियों में अनुचित तरीके से स्थान देना ?
सरकारी पुल के लिए उचित मात्रा में लोहा ना मिला कर बनवाना , या एक खास जगह से निम्न क्वालिटी का लोहा खरीदना और बिल ज्यादा दिखाना ?
मिलावटी रोडो, सीमेंटो से सड़क बनवाना ?
किसी कारखाने,फैक्ट्री या प्रोजेक्ट बनाने के लिए विस्थापित लोगो को पर्याप्त मुआवजा ना देना और वादे के मुताबिक सरकारी नौकरी ना देना ?
किसी गरीब आदमी के साथ हुए अन्याय की रिपोर्ट ना लिखना और प्रभावशाली ताकतवर पैसे वाले लोगो के खिलाफ कमजोर केस बनाना ?
सत्ता में आने के बाद सत्ता पक्ष का उन लोगो को फायदा पहुँचाना जिन्होंने चुनाव जीतने में आर्थिक और दूसरे साधनो से मदद की ?
सरकार द्वारा बनायीं गयी योजनाओ के तहत गरीबो के लिए आयी हुई दवा कागजो में खरीदना ?
क्या होता है देशद्रोह ?
कौन बनाता है सिस्टम ?
कहाँ से आते है सिस्टम के लोग ?
मंगल गृह से ?
रामदेव कह रहे है इस गणतंत्र दिवस पर पतंजलि के प्रोडक्ट खरीद कर देश को आर्थिक आजादी दिलवाइये
वंदे मातरम् !
नहीं ,नहीं वंदे मातरम् के वक़्त खड़ा होना कम्पलसरी नहीं है !
-- डॉ अनुराग आर्य (फेसबुक पर)