कभी कभी #शौर्य_गाथा लिखना काम की अधिकता की वजह से स्लो हो जाता है तो इंस्पायर करने के लिए कोई न कोई मैसेज, व्हाट्सप्प मैसेज या कॉल आ ही जाता है. मसलन अपने पुराने विज्ञान शिक्षक श्री अजय बारहोलिया जी से बात कर रहा हूँ. 24 साल बाद वो दूसरे विद्यालय में ट्रांसफर होकर गए हैं. वे स्कूल के बारे में बात कर रहे हैं, अपना एक लम्बा समय याद कर रहे हैं कि यकायक से बोलते हैं "यार तुम #शौर्य_गाथा बहुत अच्छा लिख रहे हो."
मैं कहता हूँ " हाँ सर, जब वो बड़ा होकर पढ़ेगा तो उसे अच्छा लगेगा."
वे प्रत्युत्तर में कहते हैं " बेटा तब वो तो शायद अपनी चीज़ों में उलझा होगा, लेकिन आपको पढ़ के यादें ताज़ा हो जाएँगी पुराने खूबसूरत पलों की."
उनके कहने में ऐसा लगता है जैसे की वे भी #शौर्य_गाथा पढ़कर अपने बच्चों तेजस, तान्या के बचपन के दिनों को, उन खूबसूरत पलों को याद कर लेते हैं.
#शौर्य_गाथा मुझे लगता था कि मेरी उम्र के लोग जिनके बच्चे छोटे हैं बस पढ़ रहे हैं किन्तु आप सबका प्यार, मैसेज, कॉल या मिलने पर कहने से समझ आता है कि हर उम्र के लोग चाव से पढ़ रहे हैं. एक मित्र जो बेबी एक्सपेक्ट कर रही हैं वे भी मैसेज कर #शौर्य_गाथा के बारे में कहती रहती हैं. :)
शुक्रिया #शौर्य_गाथा को इतना सारा प्यार देने के लिए. मेरी तरफ से भी और प्यारे शौर्य की तरफ से भी. :D