Friday, July 7, 2017

चश्मे

हमने चश्मे पहन रखे हैं
हमने उन्हीं चश्मों में से सब देखा है
हमने जो दिखा उसे ही परम सत्य माना है
हमने दूसरों को अपना सत्य मानने पे विवश किया है
फिर दूसरों को समझाया है-
'हम जो देखते हैं
जरूरी नहीं कि वह ही सत्य हो!'