ऐसा भी कोई घर आपने देखा है?
जहाँ
अतीत के ख्वावों में डूबा
बाप हो,
सदा से ममतामयी
माँ हो,
बहू का प्यार हो,
बेटे द्वारा सत्कार हो.
आज सब बूढ़े क्यों वृद्धाश्रम में ठूँसे गये हैं?
यों जाने कितने पेड़ यूँ ही सूख गये हैं.
~V!Vs ***