Thursday, March 23, 2023

शौर्य गाथा : #HappyBirthday_Shaurya

 


#HappyBirthday_Shaurya

वक्त कितना जल्दी निकलता है और ये बच्चे कितनी जल्दी बड़े होते हैं, पता ही नहीं चलता. 23 मार्च 2021, पहला दिन, शौर्य गोद में और मेरी आंखों में आसूं... दूसरा दिन, शौर्य दादू की गोद में, डॉक्टर के हाथ में पहले टीके का इंजेक्शन और मेरी आंख में फिर आंसू... मैं देख नहीं पाता और दूर चला जाता हूं. दो साल और मुझे पता भी नहीं कि कब इतने जल्दी निकल गए. 

किसी ने कहा था कि True Love का मीनिंग तुम्हें जब समझ आएगा जब तुम्हारे हाथ में तुम्हारी संतान का हाथ होगा, जब वो तुम्हें गले लगाएगा. मैं तब इस बात का मतलब नहीं समझा था, आज समझता हूं.

निधि अक्सर कहती है, "क्या इसके बिना हम अपना जीवन इमेजिन कर सकते हैं?" मैं बस मुस्कुरा देता हूं. 

---

दो साल के शौर्य और दो साल पुराने पापा, दोनों जन्मदिन पर बहुत मस्ती करते हैं. पापा दादू, नानू को देख मुस्कुरा रहे हैं.

शौर्य... वीर... हम... जीवन... बस.

#शौर्य_गाथा #पापा_के_अधूरे_नोट्स