Saturday, January 6, 2024

शौर्य गाथा 100.

 भाई साहब को भी नेमप्लेट चाहिए। भाईसाहब की जिद है तो पापा को पूरी करनी पड़ेगी। पापा बनवा देते हैं। अब भाईसाहब दिन रात उसे लगाए घूम रहे हैं। जागते कुछ याद आए न आए, नेमप्लेट याद जरूर रहती है।

--
भाईसाहब जागे है और जागते ही पापा की गोदी चढ़ गए हैं।
पापा भाईसाहब का गाल चूमते हुए गुड मॉर्निंग बोलते हैं। भाईसाहब पापा का चेहरा दोनों हाथों में लेकर पापा के होंठ अपने माथे पर रख देते हैं। पापा माथा चूमते हैं।
पापा को उनके इस एक्ट से स्वर्गानुभूति महसूस होती है।