Tuesday, August 28, 2012

देखो.....प्रकृति हैं हम!


सुबह सी तुम
खिली-खिली......बिलकुल मासूम.
मोटे चश्मे से
नीली आँखे लिए
झांकती हो तो.....
लगता है,
दिन निकाल आया हो,
सूरज उग आया हो.

दोपहर सा मैं,

थोड़ा सा तीखा.....थोडा सा तेज.
झांक के देखता हूँ
रंग छितराती,
बूझ बुझाती,
पनीली आँखों में
कुछ बात लिए तुम.

शाम सी तुम

रात के इंतज़ार  में
यों किसी चोटी पर
अकेले ही
कर रहे हो इंतज़ार,
रात आने का!

रात सा मैं

आता हूँ,
तेरे साथ बैठने
उसी चोटी पर
अकेले.
अकेला मैं, अकेले तुम......साथ हम.

तुम्हारी आँखों में

झांक के देखता हूँ.
बीते पहर में
तुम्हारी आँखों में,
रात सा आलस है!
रात तो मैं हूँ......तुम तो 'मैं' हो गये!

इक भोर

फिर से तुम 'तुम' हो,
मैं  'मैं'
एक भोर, एक दोपहर,
एक शाम. एक रात.
देखो.....प्रकृति हैं हम!

गुजारिश है,

हमें कोई नाम ना देना.
दोस्ती सा पावन रिश्ता देखा नहीं हमने!

Saturday, August 18, 2012

तुम कभी आओ तो......


तुम कभी आओ तो
चिराग बन मत आना
मुझे तीरगी पसंद है अब.

तुम कभी आओ

तो हवाएं बन मत आना
अब घर में झरोखे नहीं हैं.
बादल भी मत बनना, बारिश भी नहीं,
माना सहरा बहुत है यहाँ,
लेकिन प्यास वो नहीं रही.
उलझन मत बनना, आशा मत बनना,
बेईमानी का सबब है सब.
पहले भी आ चुके तो तुम येसे.

तुम कभी आओ तो

खुदा भी मत बनना.
खुदा के पास
देने रंज-ओ-गम बहुत है,
ख़ुशी कम!

तुम कभी आओ तो......

अच्छा आना ही मत!
अब टुकडो में रहने कि
आदत पड़ गई है.
 संवारना मत,
सम्हालना मत,
अकेलापन हटाना मत.
तुम कभी आना मत
.



---
तीरगी -अँधेरा 
सहरा -रेगिस्तान 

Monday, August 13, 2012

माँ

चाय में
जब भी चीनी ज्यादा होती है,
दाल बड़ी सादा होती है,
 चावल संग अचार खाता हूँ,
तकिया रख सोने जाता हूँ.
बिखरी किताबें समेटता हूँ
पुराने पेपर सहेजता हूँ.
;चम्पक', 'नंदन', 'सरिता' सी,
पहली लिखी कविता सी.
तवे पे अधजली रोटी में,
'कैरम' की गोटी में,
शीशे में जब भी
अपने अक्स से नज़रें मिलाता हूँ,
तुझे पीछे खड़ा पाता हूँ.

Thursday, August 9, 2012

The B-Team

Sometimes in a very low day you want something to energies you, to make you feel alive, for me reading is that tonic. I am sharing some blogs, some people i read. This is not an award, but just a list of few very sensitive people and some blogs, all of them are awesome.

1. Sensitive Chaos- Kanika reading you is like reading a honest teen. Gal, u r rocking, ur photograhy is amazing. 

2.Chaai, paani, etc-  Kuch kahoon, tumhe na chaai, paani sa jaldi jaldi achha likhne ki aadat hai!

3. Shape of my heart- Deepti, It all comes down to one thing. Expressions.



5. Dil Ki Baat -  Doctors are really very Sensitive, if you wanna know just read him. Once start, u will not stop reading him till the last post. 

6. Hathkad- Kishore Chowdhary, i read his stories earlier but on Hathkad i appreciate his poems.

7.Rhythm of Words- The power of imagination makes us infinite. That is why i am talking about this blog.

8. The silence of my Voice- Akanksha dont like chocolates but writing!

9. Echoes of my Heart- Read 'Is Paar, Us Paar', aap samajh jaynge ki yeh blog yhaan kyu hai. 

10. Rashmi Ravija- Simply Superb. :) :)

and finally two people i read most,  JAVED AKHTAR and  GULZAR. They are not names, They are brand ambassadors  of Love, Sorrow, Joy and Nazm, Gazal, Triveni.

Sunday, August 5, 2012

Triveni:दोस्ती!


बड़ी चालाकी से किसी को भी बना लेती है अपना,
नशा है, जुनूं है, ज़िन्दगी है,बे-मज़हब पर दुरुस्त है.

शराब सी ज्यादा, जरा शातिर कम है ये दोस्ती!

Saturday, August 4, 2012

9 Brilliant Print-Ads.....So Creative, just say WOW!!

Hi after sharing Best print ads of India I am sharing 9 really Brilliant Ads.....Hope You will like all.


1.Extra....for healthy teeth. A simple but brilliant ad conveying full message.






2. Nerolac Paint ....Quick Dry.  Don't u think, this is a very beautiful ad?



3.Sia Huai... for the sharpest Knives! Even with knives u can Draw, Design!!



4. U r gonna love this! Ad of a KARATE SCHOOL!!


5. Its not a parody of Johnie Walker.... Its an Ad of TRAFFIC POLICE.....Simple, Superb..
now onward do not mix DRINKING AND DRIVING......We CAReful :)


6. Want Thick Hairs?? Use PARACHUTE. A simple picture can convey a BIG MESSAGE. Here is the  example.....

7. FEVICOL a brand can get position with such Creative Ideas.... just say WOW!! for this picture.


8. Prasoon Joshi made the punchline 'Thanda Mtlab COCACOLA' but his creativity in this 12 years old ad made Him.

 

9. It happens with most of the posters.....but creative people can give meaning for garbage...
This ARIEL ad is superb example of Extra-Ordinary IDEAS. HATS OFF!!

Thursday, August 2, 2012

कभी कभी...















कभी कभी लगता है
मांग लूं वो दिन,
वो घंटे,
और कह दूं,
इनका इससे बेहतर इस्तेमाल भी हो सकता था.

कभी कभी लगता है

मांग लूं ज़िन्दगी,
चुरा के ले गये थे तुम.
और कह दूं ,
ये तो मेरी है, मेरा हक है इसपर!

कभी कभी लगता है

रूह से
खरोंच दूं तेरे निशां.
और कह दूं,
तुम्हें हक नहीं है
ता उम्र यहाँ बैठे रहने का.

कभी कभी लगता है,

तेरा लम्स, तेरी खुशबुयें
निकाल फेंकूं.
....लेकिन खुद को खुद से निकालना
इतना आसान तो नहीं!

फिर कभी कभी लगता है,

फिर खेलते हैं,
ये 'गेम'
जब तक कि मैं थकता नहीं,
तुझे अन्दर से दुखता नहीं.

Wednesday, August 1, 2012

Triveni: हिस्सा


दिन सारा आफताब खा गया,
तेरी रात चाँदनी ने चुरा ली.

मैं ज़िन्दगी का हिस्सा नहीं रहा अब!