Irom Sharmila and Siroi Lily |
तुम्हारी आग को राख में नहीं बदल सके
आखिर अफ्सपा को विदाई देनी ही पड़ेगी.
तुम साहस और इच्छाशक्ति में
नमक सत्याग्रह की याद दिला देती हो.
बदन में तुम्हारे नली रही,
अफ़सोस, दो चार मैडल टांगता कोई.
तुम उम्मीद का सफ़ेद सिरोई लिली हो
जिसपे मुल्क की सरकार को फक्र होगा,
जिसके ही ख़िलाफ़ तुम खड़ी थीं.
जैसे कि ब्रिटिश संसद में
गाँधी-मूर्ति शौभायमान है.
*अफ्सपा - AFSPA Armed Forces (Special Powers) Act
*सिरोई लिली- मणिपुर का राज्यीय पुष्प (स्टेट फ्लावर)