Thursday, December 8, 2016

मणिपुर की बेटी के लिए

Irom Sharmila and Siroi Lily

तुम्हारी आग को राख में नहीं बदल सके
आखिर अफ्सपा को विदाई देनी ही पड़ेगी.

तुम साहस और इच्छाशक्ति में 
नमक सत्याग्रह की याद दिला देती हो.

बदन में तुम्हारे नली रही,
अफ़सोस, दो चार मैडल टांगता कोई.

तुम उम्मीद का सफ़ेद सिरोई लिली हो
जिसपे मुल्क की सरकार को फक्र होगा,
जिसके ही ख़िलाफ़ तुम खड़ी थीं.

जैसे कि ब्रिटिश संसद में 
गाँधी-मूर्ति शौभायमान है.


*अफ्सपा - AFSPA Armed Forces (Special Powers) Act
*सिरोई लिली- मणिपुर का राज्यीय पुष्प (स्टेट फ्लावर)

1 comment:

Shekhar Suman said...

इनको देखकर ज़िन्दगी में कुछ करने का हौंसला मिलता है...