तलाशे से नहीं मिले
जिनको ढूंढा गया
वो वे आदमी नहीं थे
जो वो बनना चाहते थे बचपन में.
वो निकले बहत्तर प्रतिशत, नब्बे प्रतिशत, हायर सेकेंडरी, बी ए, बी ई.
जिनको ढूंढा गया
वो वे आदमी नहीं थे
जो वो बनना चाहते थे बचपन में.
वो निकले बहत्तर प्रतिशत, नब्बे प्रतिशत, हायर सेकेंडरी, बी ए, बी ई.
घास बो दी
कहा फल दे दे
पेड़ बन जा.
खूबसूरत घास, जिससे बगिया महकनी थी
सिमट सहम पीली पड़ गई.
कहा फल दे दे
पेड़ बन जा.
खूबसूरत घास, जिससे बगिया महकनी थी
सिमट सहम पीली पड़ गई.
बैठो यहां
डिग्रियां भूल सिसको
बनो जो बनना है
या कुछ भी न बनो.
डिग्रियां भूल सिसको
बनो जो बनना है
या कुछ भी न बनो.
जो हो बस रहो.
No comments:
Post a Comment