भाईसाहब दिन पर दिन क्यूट होते जा रहे हैं. उनकी तोतली बोली से निकले लफ्ज़ सुन आप हंसे और उन्हें प्यार किए बिना नहीं रह सकते हैं.
बात कल की ही है, भाईसाहब की नानी उन्हें हर दिन तेल मालिश करती हैं. भाईसाहब को भी बड़ा मजा आता है इस बड़ा कॉपरेट करते हैं. शाम में भाईसाहब की मम्मा और नानी बैठे हुए हैं, नानी मम्मा के हाथ में तेल मल रही हैं. भाईसाहब पास जाते हैं, तेल की शीशी उठाते हैं, तेल लेकर नानी के पांव में अपने नन्हें नन्हें हाथों से मलते हैं और नानी बोलते हैं "नानी, आप लाजा बेता बन गया..." उनकी इतनी प्यारी हरकत और बोली देख सबकी हंसी छूट जाती है.
असल में नानी उनको किसी भी काम के कर लेने पर शाबाशी में "आप तो राजा बेटा बन गए." बोलती हैं. तो आज नानी ने मालिश करा ली इसलिए "नानी, लाजा बेता बन गया" है. 😁
No comments:
Post a Comment