Tuesday, February 7, 2023

शौर्य गाथा : Shaurya's Baby

 


भाईसाहब को उनकी अर्घ्या दीदी ने एक टॉय बेबी गिफ्ट किया है. भाईसाहब अक्सर उसी को लेकर घूमते हैं. एक दिन भाईसाहब मम्मा से बोलते हैं "मम्मा बेबी तो भी थिला दो..." एक दिन भाईसाहब बेबी को कपड़े में लपेट गोदी में लिए हैं. पापा - "शौर्य क्या कर रहे हो?"

शौर्य - "पापा बेबी तो सुला लहा हूं... सुला." 
पापा -"अच्छा...!!"
एक दिन भाईसाहब पापा को कुछ देर से दिख नहीं रहे हैं. पापा रूम के अंदर आकर देखते हैं. भाईसाहब बाथरूम से बाहर निकल रहे हैं, हाथ में बेबी है. खुद कुछ कुछ गीले हैं और इनका बेबी भी गीला है. पापा इनसे पूछते हैं "क्या कर रहे थे शौर्य? "
भाईसाहब- "पापा... पापा... बेबी की पुट्टी त्लीन तल रहा था." 😄😄

No comments: