हमने चश्मे पहन रखे हैं
हमने उन्हीं चश्मों में से सब देखा है
हमने जो दिखा उसे ही परम सत्य माना है
हमने दूसरों को अपना सत्य मानने पे विवश किया है
फिर दूसरों को समझाया है-
'हम जो देखते हैं
जरूरी नहीं कि वह ही सत्य हो!'
हमने उन्हीं चश्मों में से सब देखा है
हमने जो दिखा उसे ही परम सत्य माना है
हमने दूसरों को अपना सत्य मानने पे विवश किया है
फिर दूसरों को समझाया है-
'हम जो देखते हैं
जरूरी नहीं कि वह ही सत्य हो!'
No comments:
Post a Comment