Khardungla. We haven't clicked Ramsingh for various reasons. |
लगभग बीस हज़ार फ़ीट
जहाँ मैं पच्चीस से ज्यादा मिनट साँस नहीं ले पाया
दो प्याले चाय और दो मैग्गी
खाने के बाद पता चला
कि 'हवलदार राम सिंह' हो तुम
भारतीय थलसेना से.
जितनी श्रद्धा से
मेरा मन भरा था,
वो किसी मंदिर में मेरे अंदर
आजतक नहीं उमड़ी.
*खरदुंग-ला - दुनिया का सबसे ऊँचा मोटरेबल रोड. ऊंचाई लगभग बीस हज़ार फुट (Exact 18380 Feet)
*खरदुंग-ला - दुनिया का सबसे ऊँचा मोटरेबल रोड. ऊंचाई लगभग बीस हज़ार फुट (Exact 18380 Feet)
No comments:
Post a Comment