उन्होंने कहा
आबादी बढ़ रही है
इसलिए मार दिए जायेंगे बूढ़े,
हमारे धर्म में आस्था कम हो रही
इसलिए दफन किये जायेंगे अन्य धर्म.
पब तो छोडो, अब चौखटों से बाहर औरतें पांव नहीं रखेगीं,
क्यूंकि मर्द घूरते हैं उन्हें.
और भ्रष्टाचार ख़त्म करने
सरकारी महकमे, सरकारी तंत्र को ही किया जायेगा ठप्प,
शिक्षा, स्वास्थ्य, न्याय पे नहीं होगा सरकार का ख़र्च.
इसलिए मार दिए जायेंगे बूढ़े,
हमारे धर्म में आस्था कम हो रही
इसलिए दफन किये जायेंगे अन्य धर्म.
पब तो छोडो, अब चौखटों से बाहर औरतें पांव नहीं रखेगीं,
क्यूंकि मर्द घूरते हैं उन्हें.
और भ्रष्टाचार ख़त्म करने
सरकारी महकमे, सरकारी तंत्र को ही किया जायेगा ठप्प,
शिक्षा, स्वास्थ्य, न्याय पे नहीं होगा सरकार का ख़र्च.
उन्होंने कहा
पश्चिमी संस्कृति ने घेर रखा है हमें,
इसलिए सब उत्तर की और मुंह कर सोयेंगे!
और किसान कर रहे हैं आत्महत्या
इसलिए उनकी ज़मीनें दे दी जाएँगी उद्योगपतियों को.
पश्चिमी संस्कृति ने घेर रखा है हमें,
इसलिए सब उत्तर की और मुंह कर सोयेंगे!
और किसान कर रहे हैं आत्महत्या
इसलिए उनकी ज़मीनें दे दी जाएँगी उद्योगपतियों को.
इस तरह सरकार ने
सारे देश की तरक्की कर दी!
--
अंत में उन्होंने कहा
मीडिया को खरीद लिया ही है
फिर भी लिखते हैं लोग ख़िलाफ़.
तो तोड़ दी जाएँगी सारी कलमें,
बिखेर दी जाएगी तमाम स्याही
और स्याह कर दिए जाएंगे तमाम कागज़.
सारे देश की तरक्की कर दी!
--
अंत में उन्होंने कहा
मीडिया को खरीद लिया ही है
फिर भी लिखते हैं लोग ख़िलाफ़.
तो तोड़ दी जाएँगी सारी कलमें,
बिखेर दी जाएगी तमाम स्याही
और स्याह कर दिए जाएंगे तमाम कागज़.
इस तरह देश में
सब कुछ अच्छा-अच्छा दिखने लगा.
सब कुछ अच्छा-अच्छा दिखने लगा.
No comments:
Post a Comment