यकीं करो
यह एक सिम्युलेशन है
कोई चमत्कार नहीं यहां.
किसी कंप्यूटर गेम में हम
'चीट' डालते हैं
वैसी ही हैं अद्भुत घटनाएँ.
और विद्ध्वंस है
'गेम ओवर' के पहले का वक़्त.
मरते नहीं तुम
बस कोई वहां
उकताकर गेम से
कुछ देर रेस्ट लेने चला जाता है.
कुछ अनसर्टेनिटी नहीं है
किसी ने 'सी'* में प्रोग्रामिंग की है,
लगता है.
तो बस किरदारों को फुदकने को
कुछ ज्यादा डाइमेंशन्स मिल गए हैं.
कठपुतलियां हो सब,
नहीं बदतर उससे.
ज़िंदा हो
जब तक वो खेलते थकते नहीं.
धरती बची है
जब तक बिजली है वहां.
दुआ करो वहां यू.पी.* से हालात न हो जाएँ.
-
'सी'* - C/C++ Programming Languages.
यू.पी.* - Uttar Pradesh
[ Pic: A Scene from 'The Thirteenth Floor' Film ]