Sunday, October 16, 2011

The Busiman's Show

One POEM..

......तुम्हारे ब्लॉग पर बहुत सारा दर्द पड़ा हुआ है....जैसे सारी दुनिया का बोझ तुमपे ही हो....वो कहता है. 'अब नो मोर रोना थोना.' .....सॉरी बेटा, im gonna wite one more rona-dhona poem!
शम्मी कपूर, स्टीव जोब्स, डेनिस रिची (Dennis Ritchie) को एक साथ ही बुला लिया भगवान ने. क्या भगवान रिची से प्रोग्रामिंग करा कर जोब्स से आईपॉड बनवाना चाहते थे....जिसमे वो शम्मी कपूर की मोवीज़ और डांस तथा जगजीत सिंह की ग़ज़ल लोड करेंगे.
फिलहाल 'सम्हालो मुझे' .....

इन दीवारों को तोड़ो,
कुछ मुश्किलें तो मोड़ो.
इस सुनी सुबह में
कोई तुम्हे
याद कर रहा है.

कांच सी टूटी शामों में,
हौले से थामो मुझे
सम्हालो मुझे, सम्हालो मुझे.

चटके-चटके लफ्ज़ हैं,
हम उखड़े-बिखरे रफ्ज़ हैं,
लूटी गयी हर नब्ज़ है....
अब तो थामो मुझे,
सम्हालो मुझे, सम्हालो मुझे.

हर लफ्ज़ थोडा जहरीला,
हर लम्हा गीला-गीला
चाँद की रौशनी भी
तेज है, गर्म है.
हर एहसास नर्म है.
हौले से थामो मुझे,
सम्हालो मुझे, सम्हालो मुझे.
........

One Pic..

Nowadays most famous picture....but still i want to share......

---------
One Blog...

I think, what im gonna share is the most famous Hindi blog.....just read, you will feel near to yourself.



One Fact...

Guess 'What Love wants?'

'TIME' Definitely...... koi tukka nhi hai, my new and greatest experience.


and At Last....

If you on this blog, then plz plz read  Before Packing the Bags series.....i wanna continue it.
May be, just coz these were important days of important phase of my life.

love you all.......
Take Care



                                                                              ~V!Vs


2 comments:

Jyoti Mishra said...

lovely lines..
expressions r beautiful

So true... this year saw demise of some great ppl.

दीपक बाबा said...

एक अलग ही अंदाज़ लगा आपका...


बिलकुल अलग.