पापा ऑफिस से आए हैं. भाईसाहब ने पूरे कपड़े बेड पर बिखेर रखे हैं. पापा के आते ही चहचहाकर बोलते हैं "पापा आ दए... पापा आ दए..." पापा उनके बगल में बैठ जाते हैं. भाईसाहब पूछते हैं "पापा आप त्या पहने हैं?"
पापा: "यूनिफॉर्म"
"पापा आप यूनिफॉर्म त्यों पहने हैं?" पापा जवाब देने की बजाए उन्हें गोद में भरकर प्यार कर लेते हैं. भाईसाहब गोद में बैठे बैठे नेमप्लेट देख लेते हैं. "पापा ये त्या है?"
"बेटा ये नेमप्लेट है."
"पापा इथपर त्या लिखा है?"
मम्मा बोलती है "इसपर पापा का नाम लिखा है. बताओ पापा का नाम क्या है?" भाईसाहब अपनी सुरीली आवाज में बोलते हैं, "विदेत.. पापा विदेत." फिर नेमप्लेट पर उंगली रख बोलते हैं "पापा विदेत लिथा है... पापा विदेत." :D
#शौर्य_गाथा
No comments:
Post a Comment