Tuesday, January 9, 2018

तुम्हें पता है लोग मोहब्बत क्यों करते हैं?


लड़का: तुम्हें पता है अगर ये दुनिया का आखिरी दिन हो तो मैं इसे कैसे गुजरना चाहूंगा?
लड़की: बताओ कैसे?
लड़का: ऐसे ही तुम्हारे कंधे पे सर टिका सारे दिन तुम्हें चूमते हुए, तुम्हारे साथ. शायद ये ऐसी मौत होगी जिसका मुझे कोई गम न होगा.
लड़की: तुम्हारा क्या होगा शर्माजी
लड़का: मुझे नहीं पता लेकिन मैं हर दिन ज़िन्दगी का आखिरी दिन मान जीना चाहता हूँ... तुम्हारे साथ. ऐसे ही. यहां से निकलता हूँ तो नहीं पता की मेरी कैब को क्या हो या आखिरी दिन ज़िन्दगी का कौन सा हो. लेकिन तुम्हारे साथ बिताया दिन 'नो रिग्रेट्स' वाला होगा.
लड़की: तुम्हें पता है लोग मोहब्बत क्यों करते हैं?
लड़का: हाँ क्यूंकि ज़िंदा रहने का और मरने का... दोनों का बेहतरीन सबब यही है.
लड़की: नहीं. मोहब्बत के को कारण नहीं होते. लेकिन मेरे पास है. तुम बहुत प्योर हो शर्माजी. ऐसे ही रहोगे उम्रभर?
लड़का: मैं तुम्हारा रहूँगा उम्रभर ये पता है... और तुम मुझे ऐसे ही पसंद करते रहोगे.

लड़की को जवाब मिल गया था.

पैतीस साल बाद पोपली लड़की का लड़का दुनिया में नहीं था लेकिन वो प्योर लड़का लड़की की आँखों में अभी भी ज़िंदा था, बातों में शामिल था और आहों में सो रहा था.

लोग कहते हैं लड़का 'नो रिग्रेट्स' कंडीशन के साथ मरा था. 

No comments: