Thursday, May 7, 2015

Untitled Post



वक़्त को पैरों में लपेट वो हमेशा माँ के पांवों से चिपक पापा को ऑफिस जाने से रोकती है. पिता चुप ही चुप धीरे से गाड़ी आगे बढ़ा निकल जाते हैं.  दूसरे माले से मैं देखता हूँ सब. हर सुबह उसकी दो साल के वो भीगी आँखे, उसकी माँ की धीमी लौटती चाप और पिता की धीरे-धीरे बढ़ती बाइक.

No comments: