मैं शहर हो जाऊंगा, तुम मेट्रो हो जाना. मेरे दिल के एक कोने से दूसरे कोने तक अपनी ख्वाहिशें पहुंचाना और कहीं किसी जंक्शन पे मिले ख्वाहिशें हरी-पीली-लाल सी और मेरा दिल मचल जाये तो क़ुतुब सा आकाश चूम एक #घर बसा लेंगे हम. जिसके एक से दुसरे कोने तक पहुँचने मेट्रो की ज़रूरत न पड़ेगी.
छोटा सा घर, बड़े से #अरमान लिए.
No comments:
Post a Comment