Roll The Dice : Charles Bukowski
"अग़र कुछ करना है तो कर डालो वरना शुरू भी मत करना ! अग़र कुछ करना है तो कर डालो भले ही तुमसे छूट जाएतुम्हारी प्रेमिका या पत्नी या नौकरी या फ़िर तुम्हारा दिमाग
लेकिन तुम कर डालो !
हो सकता है तुम कुछ खा भी न पाओ कई दिनों तक सर्दी में ठिठुरते रहो बाहर किसी बेंच पर जेल भी जाना पड़े शायद सहना पड़े उपहास सहने पड़े लोगों के ताने और अकेलापन ।
अकेलापन एक उपहार है और बाकी सब परीक्षा है तुम्हारे धैर्य की और तुम्हारे जूनून की कि तुम किस हद तक जाओगे ऐसा कर डालने के लिए ।
और तुम कर जाओगे लोगों के साथ बिना भी तमाम रुकावटों के बाद भी तुम कर जाओगे उसे किसी भी और चीज़ से बेहतर । अग़र कुछ सोचा है करने को तो पूरा करना ज़रूर उसके जैसा कोई एहसास नहीं । और जब तुम बढ़ जाओगे आगे तो पाओगे अपने चारों तरफ़आग से चमकती रात लेकिन तुम आगे बढ़ना तुम करना, तुम करना , पूरा हासिल करना छोड़ना नहीं कहीं बीच में । जब पूरा कर लोगे वो जो सोचा था उस भरपूर ख़ुशी के बीच लड़ना होगा तुम्हें असली युद्ध ! "
English Original :
"If you’re going to try, go all the way. Otherwise, don’t even start. If you’re going to try, go all the way.
This could mean losing girlfriends, wives, relatives, jobs and maybe your mind. Go all the way. It could mean not eating for 3 or 4 days. It could mean freezing on a park bench. It could mean jail, it could mean derision, mockery, isolation.
Isolation is the gift, all the others are a test of your endurance, of how much you really want to do it. And you’ll do it despite rejection and the worst odds and it will be better than anything else you can imagine.
If you’re going to try, go all the way. There is no other feeling like that. You will be alone with the gods and the nights will flame with fire. Do it, do it, do it. Do it. All the way all the way.
You will ride life straight to perfect laughter, it’s the only good fight there is."
No comments:
Post a Comment